- डीआईजी के आग्रह पर डॉ. अरुण शुक्ला देंगे कांवर यात्रियों को विशेष चिकित्सा सुविधा
- पैर में मोच या चोट लगने पर श्रद्धालुओं को तुरंत दिखाया जाएगा हड्डी रोग विशेषज्ञ को
मेदिनीनगर। सावन मास में बाबा धाम कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम ने विशेष पहल की है। डीआईजी के आग्रह पर शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शुक्ला ने सहमति दी है कि यात्रा के दौरान अगर किसी श्रद्धालु को पैर में मोच, चोट या हड्डी संबंधी कोई परेशानी हो, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा। डॉ. शुक्ला ने डीआईजी को भरोसा दिया है कि वे ऐसे श्रद्धालुओं को बिना इंतजार किए इलाज की सुविधा देंगे और अलग से समय निर्धारित करेंगे।
डीआईजी नौशाद आलम ने डॉक्टर शुक्ला से औपचारिक भेंट कर यह विशेष अनुरोध किया था कि सावन के महीने में जब बाबा धाम जाने वाले हजारों श्रद्धालु जिले से होकर गुजरते हैं, तो राह में किसी को भी चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ सकती है। डीआईजी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा हमारी जिम्मेदारी है और डॉ. शुक्ला ने इस सामाजिक दायित्व में प्रशासन का भरपूर साथ देने की सहमति दी है। डीआईजी ने यह भी कहा कि किसी भी श्रद्धालु को चोट लगने या पैरों में तकलीफ होने पर पुलिस या आम लोग डॉ. शुक्ला से संपर्क करें।
मुलाकात के बाद डीआईजी ने डॉ. शुक्ला की चिकित्सकीय सेवा और उनके सेवाभाव की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. शुक्ला जैसे समर्पित चिकित्सक का पलामू में होना गौरव की बात है। उनके समर्पण और सादगी से हम सभी को प्रेरणा मिलती है।