- प्रमंडलीय आयुक्त ने गढ़वा के श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
- निर्भिकता के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिए मतदानकर्मियों का किया उत्साहवर्धन
- आयुक्त ने पलामू प्रमंडल के सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की
झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा आज गढ़वा जिले के श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 80- गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्दों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों पर भेजे जा रहे मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों से सीधा बातचीत की और उनके उत्साह की सराहना भी की। उन्होंने मतदान कर्मियों की सुविधा हेतु डिस्पैच सेंटर पर बने विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया और डिस्पैच प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली। साथ ही निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप डिस्पैच प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मतदानकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप निर्भिकता के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने का निदेश देते हुए शुभकामनाएं दी।
आयुक्त ने पलामू प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी अपील किया है कि 13 नवंबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी मतदाताओं से उत्सवी माहौल में सपरिवार मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी-सह- 80 गढ़वा के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।