- थानों की गंदगी पर डीआईजी ने कसी नकेल, फटीग ड्यूटी के तहत सप्ताह में एक दिन सफाई अनिवार्य
मेदिनीनगर। पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नौशाद आलम ने थाना एवं पुलिस प्रतिष्ठानों की स्वच्छता को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। हाल ही में किए गए निरीक्षण के क्रम में कई थाना परिसरों में साफ-सफाई के स्तर को असंतोषजनक पाए जाने के बाद उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि थाना परिसर की स्वच्छता पुलिस बल की सार्वजनिक छवि से जुड़ा महत्वपूर्ण पहलू है, जिसकी अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीआईजी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी, पिकेट एवं पोस्ट प्रभारियों को निर्देशित किया है कि सप्ताह में एक दिन “फटीग ड्यूटी” के तहत वृहद एवं सघन सफाई अभियान अनिवार्य रूप से संचालित किया जाए। इस अभियान में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
प्रमुख निर्देश हैं:
- प्रत्येक थाना/प्रतिष्ठान/पुलिस केंद्र परिसर में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए।
- परिसर की अनुपयोगी सामग्री का उचित निस्तारण किया जाए।
- परिसर के बाह्य एवं आंतरिक सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- सफाई कार्य की स्पष्ट फोटोग्राफी कर जिला स्तर पर संचालित अधिकृत व्हाट्सएप समूह में साझा किया जाए।
डीआईजी ने यह भी कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी थाना परिसर की सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट पाई जाती है तो संबंधित पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा, वहीं लापरवाही की स्थिति में विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पुलिस परिसर की गंदगी केवल अस्वच्छता की समस्या नहीं, बल्कि वह संगठन की कार्यसंस्कृति, अनुशासन और जीवन स्तर की स्थिति को भी दर्शाती है, जिससे आम नागरिकों की पुलिस के प्रति धारणा प्रभावित होती है।
यह निर्देश पुलिस अधीक्षक, लातेहार एवं पलामू सहित समस्त संबंधित पदाधिकारियों को सूचनार्थ एवं अनुपालन हेतु प्रेषित किया गया है।