- हर 15 दिन पर आयोजित होगा थाना दिवस, भूमि विवादों के त्वरित निष्पादन पर ज़ोर
- डीआईजी के निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश
मेदिनीनगर। पलामू जिला प्रशासन द्वारा भूमि विवाद से संबंधित जनशिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से प्रत्येक 15 दिनों पर थाना दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में उपायुक्त पलामू द्वारा जिले के सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने को कहा गया है।
उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी ज्ञापांक 539/गो० दिनांक 26.07.2025 के अनुसार, यह निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक, पलामू क्षेत्र, डालटनगंज द्वारा दिनांक 23.07.2025 को प्रेषित पत्र के आलोक में जारी किया गया है। निर्देश में कहा गया है कि थाना दिवस का आयोजन अंचल एवं थाना कार्यालयों में संयुक्त रूप से किया जाए और इस दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों विशेषकर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
सभी संबंधित थाना प्रभारियों को थाना दिवस की समुचित व्यवस्था (फ्लेक्स आदि सहित) करने, जनसामान्य को सूचना उपलब्ध कराने तथा थानावार पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निराकरण किया जाए ताकि आमजन का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
इस निर्देश की प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अपर समाहर्ता एवं पुलिस अधीक्षक पलामू सहित डीआईजी को भी सादर सूचनार्थ भेजी गई है।