पलामू : जिले के छतरपुर प्रखंड के अंतर्गत डाली पंचायत अलग-अलग स्थानों पर 25 वर्षीय महिला बबीता देवी पति ओमप्रकाश यादव, 48 वर्षीय सुरेश पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि कल देर रात पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद एवं मारपीट हुआ था जिसकी वजह से बबीता देवी ने रात्रि में अपने घर में फांसी लगा ली। जबकि बबीता देवी की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में हुई थी।
वहीं सुरेश पासवान की पत्नी एक सप्ताह पूर्व किसी लोन फाइनेंस के सदस्य के साथ घर से फरार हो गई थी। इसी तनाव में पति सुरेश पासवान ने रात्रि करीब 12 अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छतरपुर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है, इधर छानबीन में पुलिस जुट गई है।










