Desk. बालासोर रेल हादसे की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है। इसमें दुर्घटना से बचाने वाले ‘कवच’ सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की गयी है। साथ ही पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने की मांग की गई है। इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा को लेकर भी पूर्व जज की अध्यक्षता में विशेषज्ञ कमिटी बनाने की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका विशाल तिवारी नाम के एक वकील ने दाखिल की है। वहीं इस हादसे को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। जल्द जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो कवच को लेकर कहा वो सही नहीं है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे का कवच से किसी प्रकार का कोई संबध नहीं है। बता दें कि इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।










