Desk. आर्थिक तंगी से जूझ रहे से जूझ रहे पाकिस्तान ने अवाम को बड़ी राहत दी है। पाकिस्तान की सरकार ने वहां के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी कटौती की है। पाकिस्तान में पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। यह 15 दिनों तक रहेगा। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने इसका ऐलान किया है।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने सोमवार को एलान किया कि संशोधित कीमतें रात 12 बजे के बाद लागू होंगे और 31 मई तक लागू रहेंगी। लाइट डीजल और मिट्टी के तेल के दाम में भी 12 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि वे आर्थिक चुनौतियों के बावजूद जनता को अधिकतम राहत देने के उपाय कर रहे हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्टस से किराए में कमी करने के लिए कहा है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
नयी रेट के अनुसार अप पाकिस्तान में हाई स्पीड डीजल 30 रुपये, पेट्रोल 12 रुपये, केरोसीन का तेल 12 रुपये और लाइट डीजल 12 रुपये सस्ता हुआ है। इस कारण अब पेट्रोल की कीमत 270 रुपये प्रति लीटर, हाई स्पीड डीजल के दाम 258 रुपये प्रति लीटर, केरोसीन तेल का दाम 164.07 रुपये प्रति लीटर और लाइट डीजल की कीमत 152.68 रुपये प्रति लीटर हो चुका है।