रांची. सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। यहां एनआईए ने कोर्ट से एक और दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने इजाजत दे दी। अब एक दिन और पूछताछ करने के बाद दिनेश गोप को एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक 12 दिन तक दिनेश गोप से पूछताछ की जा चुकी है।
गौरतलब है कि दिनेश गोप को एनआईए और झारखंड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 21 मई को गिरफ्तार किया था। वह नेपाल में वेश बदलकर रह रहा था। नेपाल में दिनेश गोप पंजाबी वेशभूषा बनाकर रह रहा था और ढाबा चलाता था। वहीं से अपनी सारी आपराधिक गतिविधियां संचालित करता था।










