Desk. ओडिशा के बालासोर में बीती रात भीषण ट्रेन हादसा में 288 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि करीब 900 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। इस रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर पहुंचे हैं। वह यहां घायलों से मिलेंगे और घटना का जायजा लेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है। इस जांच रिपोर्ट में सिग्नल से संबंधित गलती सामने आई है।
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को यह हादसा हुआ। यहां पर तीन ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा के पास डिरेल हो गई। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेल एक मालगाड़ी टकरा गई। हादसे के बाद अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है।
ये ट्रेने हुईं रद्द
हादसे के बाद 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 2 जून, 2023, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा, 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, -20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस और 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।