रांची : खूंटी जिले के चान्हों थाना अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार की खरीद बिक्री करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और तरंगा मोड़ के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया।
अपराधियों के पास 7.656 एमएम का 10 जिंदा गोली बरामद हुआ है। बता दें कि छापेमारी दल में चान्हों थाना प्रभारी रंजय कुमार, चान्हों थाना के संजय कुमार सिंह, साजिद खान और चान्हों थाना सशस्त्र बल शामिल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अभिषेक शर्मा और आकाश कुमार गुप्ता है, दोनों ही खूंटी जिला के रहने वाले हैं।










