रामगढ़ : जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू थाना क्षेत्र से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। युवकों के पास तीन देशी जिंदा गोली और मैगजीन बरामद किया है। साथ ही चर्चित बितका बाउरी हत्याकांड और हरदेव कंस्ट्रक्शन पर गोलीबारी कांड में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद किया गया है।
मामले का उद्भेदन करते हुए रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 27 जुलाई को पतरातू बस्ती में बरगद पेड़ के पास से विजयनगर, पतरातू निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की को एक देशी पिस्टल, उसमें लोड पांच गोली के साथ पकड़ा। अभियुक की निशानदेही पर उसके विजय नगर स्थित आवास से दो पिस्टल, पांच जिंदा गोली और पांच मैगजीन बरामद किया गया। साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके साथी कपिल कुमार, रसदा निवासी के घर पर छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने हरदेव कंस्ट्रक्शन गोलीबारी कांड और बितका बाउरी हत्याकांड में प्रयुक्त आर15 बाइक जब्त किया है।









