BREAKING NEWS: पुलिस की सख्ती बरतते ही यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया. शनिवार की सुबह बेतिया पुलिस मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची थी. मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का झूठा और भ्रामक वीडियो प्रसारित किया था. पश्चिम चंपारण के महनवा गांव में मनीष के घर कारर्रवाई करने पुलिस पहुंची है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो रही है. सदर SDPO मुकुल परमल पांडे ने इसकी पुष्टि की है.
मनीष कश्यप के ऊपर बिहार पुलिस ने कई FIR दर्ज किये हैं. वहीं, पश्चिम चंपारण में भी उस पर सात मामले दर्ज हैं. कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी.
साथ ही, मनीष पर अपनी गिरफ्तारी का झूठा पोस्ट ट्विटर पर डालने का भी आरोप है. आपको बता दें कि बिहारी श्रमिकों के साथ तमिलनाडू में कथित हिंसा की पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए पटना के बंगाली कॉलोनी में एक किराये के मकान में फर्जी वीडियो शूट किया गया था.