पटना : राजधानी पटना के शास्त्री नगर स्थित झुग्गी बस्तियों में पिछले दिनों सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग पर बिहार में सियासत तेज हो गई है। पीड़ितों से मुलाकात करने और हालचाल जानने पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। इससे पहले कल पार्टी के कई नेता जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर चुके हैं।
झुग्गी बस्तियों में सिलेंडर फटने से लग गई थी भयंकर आग
दरअसल शास्त्री नगर के झुग्गी बस्तियों में सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। जिसमें कई घर जलकर खाक हो गए थे। घटना के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर सहित कई नेता यहां पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद का अश्वासन दिया। वहीं जाप सुप्रीमो पप्पु यादव भी क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को तत्काल आर्थिक मदद भी की थी। इस दौरान इन नेताओं ने भी नीतीश सरकार से कई सवाल पूछे। वहीं कुव्यवस्था पर जमकर निशाना साधा।
इफ्तार पार्टी करने से दूर हो नहीं जाएगी लोगों की समस्या
इसी क्रम में आज चिराग पासवान शास्त्री नगर के झुग्गी बस्ती पहुंचे और लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की क्या प्राथमिकता है? जहां लोग जल रहे हैं, उनके आशियाने धू-धूकर जल रही है, उस पर सरकार कुछ भी संज्ञान नहीं ले रही है। केवल इफ्तार पार्टी करने से बिहार के लोगों की समस्या दूर हो नहीं जाएगी।
पीड़ितों से नहीं मिले सीएम नीतीश- चिराग
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां के लोगों से मिलने तक नहीं पहुंचे हैं। यहां से मुख्यमंत्री का आवास दूरी कितनी है। यहां तक आने का जहमत तक मुख्यमंत्री ने नहीं उठाया। शास्त्री नगर इलाके में धू-धूकर जब झुग्गियां जल रही थी, उसके एक दिन बाद इफ्तार का आयोजन किया जाता है। जितनी इफ्तार पार्टी में पैसा खर्च करते हैं उतना इन गरीबों को दे दिया जाता तो इनका भला हो जाता।