Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की बैठक कर रहे हैं। मिशन 2024 के लिए पटना में विपक्षी एकता को लेकर हो रही यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विपक्षी दलों की इस बैठक में शामिल होने के लिए पटना जा रहे हैं। इन सबके बीच झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है और लगातार बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है।
सुदेश महतो ने कहा डर के कारण बैठक
विपक्षी दलों की बैठक को लेकर झारखंड की पार्टी आजसू के प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि विपक्षी दलों को भय है और इसी कारण वह दूसरे को एकत्रित कर रहे हैं कि कहीं पिछले कई मुकाबलों की तरह इस बार भी हार ना जाए। उन्होंने कहा कि लोग एक जगह आ सकते हैं लेकिन एक नहीं हो सकते क्योंकि उनका अपना एजेंडा है।
संजय सेठ ने बताया मुंगेरीलाल के हसीन सपने
बीजेपी सांसद संजय सेठ में पटना में होने वाले विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि यह बैठक मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का एजेंडा है मोदी हटाओ, जबकि राजनीतिक दलों का आयोजन देश को बढ़ाने के लिए होना चाहिए। इस पर कांग्रेस की ओर से राजेश ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में जो भ्रष्टाचार से लिप्त निकम्मी सरकार है जो मुद्दों से मुंह मोड़ कर विदेशों में भ्रमण करने वाली सरकार है उसको उखाड़ फेंकने की कवायद शुरू हो गई है और इसमें व्यापक सहयोग मिल रहा है।