Desk. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वाराणसी में पीएम मोदी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने पीएम मोदी की भतीजी बनकर रिटायर कर्नल से 21 लाख रुपये ठग लिये। बताया जा रहा है कि महिला जयपुर की रहने वाली है। वहीं कैंट थाने में महिला समेत दो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार स्टॉक मार्केट में मुनाफा दिलाने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के पटेल नगर कॉलोनी निवासी रिटायर कर्नल उपेंद्र राघव ने 21 लाख रुपये की ठगी में वेरोनिका मोदी और वरुणापुल इलाके के रमेश शर्मा पर कैंट थाने में रविवार को केस दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई वापस दिलाने की मांग की है। आरोप है कि स्टॉक मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर उनसे ठगी हुई। इस पूरे मामले को लेकर वाराणसी पुलिस जांच में जुट गई है और वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी का पीएमओ ने पीएम से किसी संबंध से इंकार किया है।
जयपुर की वेरोनिका मोदी ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर अपने एक साथ के साथ मिलकर 21 लाख रुपये ऐंठ लिये हैं। जिस उपेंद्र राघव से ठगी की गई है वह सेना का अधिकारी बतया जा रहा है। जब महिला पैसे लेकर मोबइल बंद करके गायब हो गई तो सेना के अधिकारी को खुद के साथ ठगी होने का अहसास हुआ। इसके बाद फिर उसने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कैंट थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई।