भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं के लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत-प्रतिशत आच्छादन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके निमित्त आज गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के दो पंचायतों खोरीडीह एवं गेरुआ में योजनाओं का प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से किया गया।
प्रचार-प्रसार कार्य
प्रचार-प्रसार कार्य के दौरान उक्त पंचायत में माननीय सांसद पलामू लोकसभा क्षेत्र वी.डी. राम एवं माननीय विधायक भवनाथपुर-नगर उंटारी विधानसभा क्षेत्र भानु प्रताप शाही की गरिमामयी उपस्थिति रही। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे योजनाओं एवम बुनियादी सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। देश के नागरिकों के लिए माननीय प्रधानमंत्री के भाषण का भी प्रसारण ग्रमीणों के बीच किया गया।
लोगों को अवगत कराया गया
मेराल प्रखंड अंतर्गत उक्त दोनों पंचायत में काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रहे एवं भारत सरकार तथा राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भली-भांति जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। इसके अलावे इस संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से फ्लैगशिप स्कीम्स फॉर रूरल अवेयरनेस एवं स्कीम्स फॉर अर्बन अवेयरनेस तथा जनजातीय जिलों एवं प्रखंडों के अंतर्गत भी विशेष स्कीमों को फोकस किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल जागो महतो भी उपस्थित रहें।