राची में इस साल मानसून में देरी और भूगर्भ जलस्तर नीचे जाने से शहर के 100 से अधिक मुहल्लों में बोरवेल फेल हो गए हैं। निजी के साथ नगर निगम द्वारा लगाए गए मिनी डीप बोरवेल से भी पानी नहीं निकल रहा है। लगभग 10 वार्डों में स्थिति काफी गंभीर है।10 वार्डों के 100 मुहल्लों में 10 हजार बोरवेल फेल हो गई है.
वीआईपी जोन माना जाने वाला हरमू हाउसिंग
शहर का वीआईपी जोन माना जाने वाला हरमू हाउसिंग क्षेत्र सहित अति स्लम क्षेत्र मधुकम,स्वर्णजयंती नगर,पहाड़ी टोला,खादगढ़ा,विद्यानगर,जमुना नगर,गंगा नगर,हिंदपीढ़ी,पुरानी रांची,नदी ग्राउंड,कडरू क्षेत्र में पानी की सबसे अधिक किल्लत है।
जिस मुहल्ले में नगर निगम के टैंकर पहुंच रहे,
नगर निगम के टैंकरो पर भी इतना दवाब है कि जिस मुहल्ले में टैंकर पहुंच रहे, वहां पानी लेने के लिए छीनाझपटी और मारपीट तक हो रही है।टैंकर से पानी की लूट, तो वही पानी को लेकर लोग मारपीट पर उतर आए है. कुछ क्षेत्रो में निर्धारित प्वाइंट तक पहुंचने से पहले से टैंकर का पानी लूट लिया जा रहा है। वार्ड 28 के स्वर्ण जयंती नगर, मधुकम सहित अन्य मुहल्लों में टैंकर पहुंचने पर पुलिस को बुलाना पड़ रहा है, ताकि मारपीट की घटना रोकी जा सके।
निगम द्वारा 10 नए टैंकर की खरीदारी
निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोड पर बोरिंग कराकर पानी टंकी रखी गई है, ताकि मुहल्ले के लोगो को पानी लेने में सुविधा हो। लेकिन इसमें भी जोर-जबर्दस्ती होने लगी है। चुन्ना भट्टा रोड कैलाश मंदिर रोड नंबर 6,9,कोकर, किशोरगंज, इरगू टोली, इंद्रपुरी में निगम की बोरिंग के कनेक्शन कई लोगो ने घर में लगा लिए हैं। मंगलवार को कुछ लोगो ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। निगम से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। पानी की किल्लत देखते हुए 10 नए टैंकर की खरीदारी की गई है। अब 45 से अधिक टैंकर के माध्यम से करीब 370 स्थानों पर जलापूर्ति की जा रही है। अधिक संकटग्रस्त वाले क्षेत्रो में पानी आपूर्ति के लिए टैंकरों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, ताकि लोगो को पर्याप्त पानी मिल सके.
ये भी पढ़ें :- राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा, शिवलोक ग्राउंड में महती सभा को किया संबोधित