Desk. बीते कुछ महीनों से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जल्द सगाई करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों 13 मई दिल्ली में सगाई करेंगे। समारोह में लगभग 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राघव और परिणीति दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इसी के साथ उनके रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है। दोनों इसी महीने की 13 मई को सगाई करने वाले हैं। इस बात की पुष्टि आम आदमी पार्टी की ओर से की गई है। हालांकि इन दोनों से जब भी पूछा गया तो दोनों ने इन खबरों को नकार दिया।
समारोह में राजनीति और फिल्म जगत की तमाम हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव चड्ढा लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ें हैं और लंबे समय से दोस्त हैं।