Patna : मिशन 2024 और विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए आज पटना में सभी विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। राहुल गांधी मलिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने पटना पहुंच गए बीजेपी पर कई आरोप लगाए और जमकर हमला बोला।
बीजेपी पर लगाया नफरत फैलाने का इल्जाम
पटना पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी नफरत फैला रही है साथ ही देश तोड़ने का काम कर रही है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी लगातार हिंसा फैला रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मोहब्बत फैला रही है और देश को जोड़ने का काम कर रही है।
पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश ने किया स्वागत
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खाद्य एवं राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे। बता दें कि राहुल गांधी पटना में सदाकत आश्रम में रुकेंगे और उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे व केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं।
पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कांग्रेस के पोस्टर बैनर लेकर कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए खड़े नजर आ रहे थे। बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह व मंत्री विजय चौधरी समेत कई अन्य बड़े चेहरे भी नेताओं का स्वागत करने के लिए मौजूद थे।
ये भी पढ़े :- Politics : पटना में विपक्षी एकता पर हो रही बैठक, झारखंड में तेज हुई सियासत !