Desk. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नये संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भारतीय कुश्ती के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ- ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़।’
भारतीय कुश्ती के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद के सामने महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने रोका। इस दौरान दोनों में तीखी नोंकझोक हुई। पहलवानों ने पुलिस बैरिकेड को पार कर आगे बढ़ने की कोशिश की। इसके बाद कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया।
वहीं नये संसद भवन के उद्घआटन को लेकर विपक्ष और बीजेपी सरकार के बीच पिछले कई दिनों से रार छिड़ी हुई है। दरअसल, विपक्ष का कहना था कि नई संसद का उद्धाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ना होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के हाथों से हो। इसी के चलते विपक्षी की 19 पार्टियों ने साझा बयान जारी करके नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह से दूरी बनाए रखी।