Railways : दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कल 14 जून को 34 एक्सप्रेस ट्रेनों के आवागमन को रद्द कर दिया है. खड़कपुर भद्रक खंड से होकर गुजरने वाली 34 एक्सप्रेस ट्रेन कल रद्द होने वाली है. दरअसल खड़कपुर-भद्रक खंड के बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रैक के रखरखाव का काम लगातार जारी है, इसे ही लेकर परिवर्तित मार्ग से ट्रेन चलाने व शॉर्ट टर्मिनेट करने और 34 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की गई.

जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द
बालासोर भद्रक मेमू स्पेशल 08031
हावड़ा पुरी शताब्दी एक्सप्रेस 12277
बांग्रीपोसी पुरी एक्सप्रेस 12891
हावड़ा भद्रक एक्सप्रेस 18043
जलेश्वर पुरी मेमू एक्सप्रेस 08415
शालीमार पूरी धौली एक्सप्रेस 128 21
शालीमार हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 18045
भद्रक हावड़ा एक्सप्रेस 180 44
भुवनेश्वर बालासोर एक्सप्रेस 084 12
पूरी शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस 12882
तांबरम संतरागाछी एक्सप्रेस 22882
पुडुचेरी हावड़ा एक्सप्रेस 12868
एमजीआर चेन्नई सेंट्रल शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 228 26
सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल हावड़ा एक्सप्रेस 228 64
ये भी पढ़े :- धर्मांतरण पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, बोले -‘हम यादव थे, मुसलमान बनाया गया’










