रामगढ़, 23 मई 2025: पतरातू प्रखंड के पूर्व विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के समर्थन में भाजपा और आजसू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अंबा प्रसाद ने जो सच्चाई जनता के सामने रखी, उससे भाजपा और आजसू के लोग बौखला गए हैं। कृष्णा सिंह ने वर्तमान विधायक रोशन लाल चौधरी को चुनौती दी कि वे पिछले 6 महीनों में धरातल पर उतारी गई एक भी विकास योजना दिखाएं, अन्यथा वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने दावा किया कि सरकारी प्रक्रियाओं में समय लगता है, और अंबा प्रसाद द्वारा शुरू की गई योजनाएं जैसे डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, और पतरातू अनुमंडल की मांग अब धरातल पर उतरने वाली हैं।
कृष्णा सिंह ने भाजपा के अखबारी नेता महेंद्र महतो के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अंबा प्रसाद ने बड़कागांव में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। उन्होंने सवाल किया कि 30 साल से हजारीबाग के सांसद रहते हुए भाजपा ने उनके पंचायत में क्या विकास किया? साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि पतरातू में सभी सड़क परियोजनाओं का टेंडर रोशन लाल चौधरी के भाई ज्योति चौधरी की कंपनी ‘क्लासिक कॉल कंपनी’ ने लिया है, और वर्तमान विधायक ने जानबूझकर इन योजनाओं को रुकवा दिया ताकि भविष्य में इसका श्रेय ले सकें। इससे पहले, नवंबर 2024 में अंबा प्रसाद और रोशन लाल चौधरी के बीच चुनावी जंग के दौरान भी इसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले थे।
यह बयान रामगढ़ और पतरातू क्षेत्र में विकास कार्यों और राजनीतिक जवाबदेही को लेकर चल रही बहस को और गर्म कर रहा है। जनता अब दोनों पक्षों से ठोस सबूत और पारदर्शिता की उम्मीद कर रही है।
-रिपोर्टर: कुमार मिश्रा










