रामगढ़ : रामगढ़ भुरकुंडा मुख्य मार्ग बोनगडा़ के समीप तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना पर भदानीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शियोंने बताया कि यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। कई बार पुलिस प्रशासन को यहां पर ठोकर लगाने की बात कही गई है, लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल नहीं हुई है। ना ही एनएचआई के द्वारा ठोकर लगाने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन यहां पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।









