- उप विकास आयुक्त रामगढ़ ने किया मनरेगा पार्क का निरिक्षण।
=========
रामगढ़: आज दिनांक 26/07/2025 को रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के कुज्जू पूर्वी पंचायत मे मनरेगा के तहत निर्मित मनरेगा पार्क का निरिक्षण उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री आशीष अग्रवाल के द्वारा किया गया। मनरेगा पार्क मे आम बागवानी योजना, कूप की योजना, Tcb की योजना, डोभा की योजना, तालाब की योजना, शेड की योजना आदि का निरिक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित ग्राम रोजगार सेवक, मेट तथा बागवानी योजना के लाभुकों से बागवानी योजना से हो रहे लाभ के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई एवं निदेशित किया गया की अधिक से अधिक इंटरक्रोपिंग फसलों को लगाकर अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जाय। मनरेगा पार्क की हमेशा साफ सफाई होते रहे एवं जो निर्धारित मानव दिवस का सृजन होना है वो लगातार चलता रहे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान परियोजना पदाधिकारी फनीन्द्र गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक , एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।