राधा गोविंद विश्वविद्यालय में मशीन लर्निंग पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन
रामगढ़ :- राधा गोविंद विश्वविद्यालय में फैकेल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा एक दिवसीय मशीन लर्निंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानभूम महाविद्यालय के प्रोफेसर पल्लव कुमार दास ने कार्यशाला विशेषज्ञ के तौर पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने संबोधित करते हुए प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए अधिक से अधिक शोध पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। सचिव प्रियंका कुमारी ने कार्यक्रम की सराहना कि और हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
विभागाध्यक्ष डॉ अवनीश कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ संजय कुमार विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने स्वागत भाषण में सभी प्रतिभागियों एवं विशेषज्ञों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के व्याख्याता वैष्णवी ने की।मौके पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, इंजीनियरिंग संकाय एवं कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के व्याख्यातागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।