- कोयलांचल रामगढ़ , कुजु, मांडू, चितरपुर आसपास क्षेत्र में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार
- भाईयों के दीर्घायु कामना को ले बहनों ने बांधी राखी, भाईयों ने बहनों की रक्षा का लिया संकल्प
रामगढ़, कुजु, मांडू, चितरपुर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने-अपने भाईयों की आरती उतारते हुए माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी। साथ ही मिठाई खिलाकर बहनों ने भाई के दीर्घायु होने की कामना की। मौके पर भाईयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देते हुए उनकी की रक्षा करने का संकल्प लिया। इधर पवित्र सावन माह के अंतिम दिन सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्त विभिन्न शिवालयों में पहुंचे। जहां भगवान शिव का दूध व जल से जलाभिषेक करते हुए बेलपत्र व प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान ऊं नमः शिवाय, भोले बाबा की जय, हर हर महादेव सहित अन्य आराध्य देवी-देवताओं के गगनभेदी उदघोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के दौरान भगवान शिव से अपने परिवार व क्षेत्र की हरियाली-खुशहाली, अमन-चैन की कामना की। रामगढ़ , बंजारी नगर, मुराम कला, मुराम बारी , बिजोलिया , पतरातू बस्ती , जरा बस्ती , लारी , बड़की पोणां विभिन्न क्षेत्रों में भाई-बहनों के प्रेम व स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा










