रामगढ़ : हजारीबाग और रामगढ़ जिला को जोड़ने वाली जर्जर पुल की हालत को देखने कई अधिकारी पहुंचे। रामगढ़ डीसी के निर्देश पर पतरातू बीडीओ हरिनाथ महतो, सीओ शिव शंकर पांडे, बरका सयाल जीएम अजय सिंह और अरगड्डा जीएम सुधांशु पांडे अपने-अपने टीम के साथ पुल का निरीक्षण करने पहुंचे।
गिद्दी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने पुल की स्थिति को देखते हुए कहा कि विशाखापट्टनम की टीम पुल का निरीक्षण कर रही है। उनकी टीम जो भी रिपोर्ट करेंगे उसके आधार पर आगे काम किया जाएगा। वहीं बीजेपी नेता पुरुषोत्तम पांडे ने कहा खानापूर्ति नहीं करके सरकार पुल का निर्माण करे।