रांची : रांची के सीआईडी विभाग ने बैंक फ्रॉड करने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। बता दें कि साईबर थाना को 18 मई को ICICI बैंक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा Phishing SMS में लोगों को अकाउंट पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक Malicious Fake Android (apk) फाइल भेजा जा रहा है जो प्रथम दृष्टि से आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग से मिलता जुलता से एक एप्लीकेशन जैसा पाया गया।
मामला दर्ज होने के बाद भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र गृह मंत्रालय से सहयोग प्राप्त करने के बाद तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए जामताड़ा के एक साइबर अपराधी करण मंडल को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईडी के एसपी कार्तिक एस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए अननोन लिंक या यूआरएल पर क्लिक ना करें। ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें। बैंकों के यूपीआई एप्लीकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंकों के ऑफिशियल नंबर से ही मैसेज आता है। वही साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।










