रांची : राजधानी रांची में बढ़ते अपराध के नियंत्रण हेतु पुलिस प्रशासन लगातार काम में जुटी रहती है। आए दिन लंबित मामलों को लेकर पुलिस का खुलासा देखने को मिलता है। इसी क्रम में राजधानी रांची के टाटीसिलवे इलाके में 13 जून को एक मेडिकल स्टोर पर अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराध कर्मी ने रंगदारी हेतु धमकी भरा पत्र देते हुए मेडिकल स्टोर मालिक पर जानलेवा फायरिंग किया था। इस मामले को लेकर टाटीसिलवे थाना में एफआईआर दर्ज की गयी थी। जिसके बाद रांची पुलिस ने जांच करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए रांची पुलिस ने एक टीम गठन किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी राजू कुमार गुप्ता, नवनेहाल सिंह उर्फ चंदन और अभिषेक रंजन को गिरफ्तार किया। तीनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध देसी पिस्टल, एक जिंदा गोली, घटना में शामिल बाइक, घटना के समय अपराधियों द्वारा पहना हुआ वस्त्र एवं जूता, 3 मोबाइल तथा घटनास्थल से एक खोखा तथा एक गोली एवं धमकी भरा पत्र को बरामद किया गया। इन तीनों का अपराधिक इतिहास रहा है।










