रांची : रांची पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर रिंग रोड से हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाईल, स्कूटी, फर्जी आधार कार्ड और स्मार्ट वॉच बरामद की है। इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्ता सूचना के आधार पर हुई है। उन्होंने कहा कि कांके थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूटी के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में 10 हजार रुपए और हथियार के साथ सामान बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। दोनों अपराधियों का नाम राजन उर्फ सरफराज अली और मो. अबरार है। ग्रामीण एसपी ने कहा कि राजन उर्फ सरफराज अली का अपराधिक इतिहास रहा है। विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।









