रांची: रांची पुलिस ने 26 जून को हातमा जंगल में मिले शव का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया है। मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दी।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब हातमा जंगल में पहुंचे तो पाया कि जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसका सिर एवं कमर के नीचे का भाग नहीं है। पुलिस द्वारा शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा था कि उसी क्रम में 29 जून को पता चला कि मालती गांव के कुआं में एक व्यक्ति का सिर तैर रहा है।
पुलिस ने मालती गांव के कुआं से सिर को निकाला और मिले सिर के आधार पर शव की पहचान सोहन भगत के रूप में की गई। जांच के क्रम में पुलिस ने मालती गांव से दो अपराधियों को हिरासत में लिया, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार की। अपराधियों का नाम अल्बर्ट एक्का और चरिया उरांव उर्फ चरिया तिग्गा है।
साइकिल से ले जा कर फेंक दिया शव
आरोपी अल्बर्ट एक्का ने पुलिस को कहा कि ब्राम्बे की रहने वाली चरिया उरांव के पती जब्रा उरांव करीब 5 वर्ष से गुम हो गया। उसके बाद से चरिया उरांव मेरे साथ रहने लगी। हमदोनों पति पत्नी के रूप में थे। चरियां उरांव के द्वारा बताया गया कि जब यह घर से कहीं बाहर रहते हैं तो सोहन भगत घर आकर उसके साथ गलत काम करता था।
25 जून को भी सोहन भगत ने गलत नियत से अल्बर्ट एक्का के घर आया था। जिसके बाद हमदोनों ने मिलकर डंडा एवं टांगी से मारकर सोहन भगत की हत्या कर दी। शव को छुपाने की नियत से टांगी से शव को तीन टुकड़े में करके तीन अलग-अलग स्थानों पर साइकिल से ले जा कर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त टांगी, लाठी, साइकिल और खून लगा मिट्टी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।









