रांची: जी-20 की बैठक को लेकर रांची शहर पूरी तरह तैयार है. बुधवार एक मार्च से 3 मार्च तक यहां पर विदेशी मेहमान रहेंगे, बैठकें करेंगे. बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों के डेलिगेट्स यहां पर आ रहे हैं.
जगमगा रही है राजधानी
मेहमानों के स्वागत के लिये शहर के कई रास्तों के आकर्षक लाईट और फूलों से सजाया गया है. रात के अंधेर में बिजली के खंभे राष्ट्रीय ध्वज के रंगो से जगमगा रहा है, प्रमुख चौक चौराहे चकाचक दिख रहे हैं. बैनर पोस्टर भी लग गए हैं.
जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
इतने बड़े आयोजन को लेकर रांची जिला प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है. इसके लिए विशेष तौर पर चार आइपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इनमें मो अर्शी, एचबिन जमां, एस जैन और पुष्कर हैं. रांची पुलिस को 700 अतिरिक्त बल दिये गये हैं, इसमें 200 पुलिस अफसर और 500 जवान हैं. एसपी नौशाद आलम ने होटल रेडिसन ब्लू जाकर जाकर ब्रिफिंग की, होटलकर्मियों को अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने को कहा. होटल में विशेष शाखा के अधिकारी- पदाधिकारी भी सादे लिबास में भी तैनात रहेंगे.
स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट
सिविल सर्जन को डेलिगेट्स के लिए आपातकालीन स्थिति के लिए कार्डिएक एंबुलेंस, सामान्य एम्बुलेंस 24×7 तैयार रखने और सभी आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था, निर्धारित अस्पतालों को 24 घंटे एमरजेंसी में तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. होटल रेडिसन ब्लू के पास राज अस्पताल और सदर अस्पताल को विशेष रूप से 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश है.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र: नियोजन नीति पर बीजेपी का प्रदर्शन