रांची : रांची पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बाबत ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि दशम फॉल इलाके से पुलिस ने दो व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन इलाकों में कुछ युवकों द्वारा गैरकानूनी धंधे अफीम की तस्करी की जा रही है। जब सूचना मिली तो पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व के एक टीम गठन कर इसकी जांच शुरू की।
ग्रामीण एसपी ने कहा कि बताए गए स्थान पर जब पुलिस पहुंची तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर दोनों युवकों को धर दबोचा। जब उसे पूछताछ और तलाशी ली गई तो उसके पास से डब्बे में भरे अफीम मिला।
दोनों युवकों ने कबूल किया कि उसके पास से दो डब्बे में लगभग एक लाख रुपये की अफीम है। पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि कोई काम नहीं होने के कारण वे लोग इस धंधा में शामिल हुए हैं। एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अफीम को बाहर के व्यक्ति को सप्लाई किया जाता है। पकड़े गए युवक का नाम मंगरा लोहरा और कुँवर मुंडा है। अफीम के साथ मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है।









