रांची : राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है। रथ यात्रा को लेकर मंगलवार को पूरे रांची में धूम है। वहीं लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने पूजा-पाठ किये। इसके बाद रथ खींचा। सीएम हेमंत पारंपरिक वस्त्र में मेला परिसर पहुंचे। उन्होंने धोती पहन रखा था। साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, हटिया विधानसभा विधायक नवीन जायसवाल मौजूद रहे। सभी ने भगवान जगन्नाथ के पूजा अर्चना की। शाम 5 बजे मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर होनेवाली एतिहासिक रथयात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इस बार रथ मेला का 332वां वर्ष है। रथ मेला पूरे नौ दिन तक चलेगा, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को होने वाली यह रथ यात्रा जिसमें भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ आरएसएस, एनएसएस से जुड़े स्वयंसेवकों की टोली मेला परिसर में लोगों की मदद के लिए मौजूद हैं। मेला परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और गाड़ियों का पड़ाव जगन्नाथपुर गोलचक्कर के समीप ही रखा गया है।