Desk. अब बाजार में 2000 रुपये का नोट नहीं दिखेगा। आरबीआई ने इस नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। आरबीआई के फैसले के अनुसार 2000 रुपए का नोट सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा। हालांकि मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। आरबीआई ने ऐलान किया है कि वह अब वह 2000 के नये नोट नहीं छापेगा। बाजार में जो 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं, वह फिलहाल वैध रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार अब 2000 रुपए के नोट नहीं छपेंगे। आरबीआई ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिये हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपये कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे। शुक्रवार शाम आरबीआई ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
2016 में हुई थी नोटबंदी
काला धन पर रोक लगाने के लिए 2016 में पीएम मोदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद 2000 रुपये का नोट चलन में आया था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद 2000 रुपये का यह नोट बाजार में बहुत कम दिखने लगा।