रांची : मुहर्रम का ताजिया जुलूस को लेकर राजधानी रांची में दोपहर 12 बजे से रात के 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं कहीं-कहीं रात के 11 बजे के बाद बिजली आएगी। मुहर्रम का ताजिया जुलूस के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर बिजली विभाग ने फैसला लिया है। इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता ने दी। गौरतलब हो कि शनिवार को ही बोकारो के बेरमो प्रखंड में जुलूस के दौरान ताजिया का हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बिजली विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर शनिवार (29 जुलाई) को दोपहर 12 बजे से आधी रात तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी। इसको लेकर विभाग की ओर से एक गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
बता दें कि आज देश भर में मुहर्रम मनाया जा रहा है। अगर राजधानी रांची की बात करें तो विभिन्न जगहों से ताजिया निकाला गया। इस दौरान मेन रोड, हिंदपिढ़ी, डोरंडा, फिरायालाल, अरगोड़ा सहित कई इलाकों से ताजिया का जुलूस निकाला गया है। जुलूस के दौरान जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।