Desk. भारतीय कुश्ती के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके खिलाफ अब किसान नेता राकेश टिकैत गाजियाबाद बॉर्डर पर अड़ गये हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि, पहले खिलाड़ियों को छोड़ा जाए या फिर हमें भी गिरफ्तार किया जाए। राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है।
वहीं पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन के बाद सियासत गरमाने लगी है। राहुल गांधी, प्रियंका, मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया है, साथ ही पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पुलिस कार्रवाई को निंदा की है। बता दें कि, दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महीने भर से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। इसके बाद वहां से उनके तंबू को भी हटा दिया है।
दिल्ली में पहलवानों के साथ पुलिस की हाथापाई की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीटर कर लिखा, “जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की, उसकी कड़ी निंदा करती हूं। यह शर्मनाक है कि हमारे चैंपियंस के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। लोकतंत्र सहिष्णुता में है लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और विरोध को दबाने पर पनपती हैं। मैं मांग करती हूं कि पुलिस हिरासत से पहलवानों को तुरंत रिहा किया जाए। मैं पहलवानों के साथ खड़ी हूं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नये संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भारतीय कुश्ती के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ- ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़।’