रांची : रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन सहित अन्य भूमि की खरीद व बिक्री के सभी आरोपितों की रिमांड अवधि समाप्त हो गई। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें सोमवार को पीएमएलए कोर्ट के समक्ष पेश किया। ईडी ने छह आरोपियों से चार दिन की पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगा। इस पर कोर्ट ने आरोपियों की तीन दिन की रिमांड की अनुमति दे दी। कोर्ट ने वहीं सातवें आरोपी फैयाज खान को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया है।
13 अप्रैल को ईडी ने इन्हें किया था गिरफ्तार
इससे पहले 13 अप्रैल को ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था।
छापेमारी में कई कागजात ईडी ने किया था जब्त
ईडी को छापेमारी में कई जमीन से जुड़े कागजात हाथ लगे हैं। ईडी ने सातों आरोपियों से नौ दिनों तक पूछताछ की। पूछताछ में ईडी को कई जानकारी मिली हैं। इसी मामले में ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से आज पूछताछ कर रही है।