रांची : सेना की जमीन घोटाले मामले गिरफ्तार 7 आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ गई है। ईडी अब इन सभी आरोपियों से 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को अदालत ने सभी आरोपियों को चार दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा था। जिसकी रिमांड अवधि आज समाप्त हो गई थी, लेकिन ईडी की ओर से कोर्ट में रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया था। इससे पहले सभी 7 आरोपियों को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेशी हुई। ईडी की ओर से अधिवक्ता शिवकुमार काका ने पैरवी की।
गौरतलब हो कि सेना की जमीन घोटाले को लेकर रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के सरकार आवास और जमशेदपुर के कदमा स्थित निजी आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की, जो देर रात तक चलती रही। ईडी ने कार्रवाई के दौरान इससे जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया था। जिन आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार किया था उनमें आरोपी प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानू प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान, फैयाज खान और सद्दाम हुसैन शामिल है। इन सभी को बीते शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए होटवार जेल भेज दिया गया था।