● उपायुक्त की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2025) के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं विभिन्न सरकारी/गैर-सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक सम्पन्न किया गया। बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल का चयन करते हुए झंडोत्तोलन कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, मुख्य समारोह स्थल के मंच पर बैठने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, प्रभात फेरी, परेड का आयोजन, झांकी से संबंधित कार्यक्रम, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित, मुख्य समारोह स्थल पर अग्निशमन की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था/विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, क्रिकेट मैच का आयोजन एवं अन्य तैयारियों को लेकर कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह में सार्वजनिक झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थल गोविंद उच्च विद्यालय, गढ़वा (टाउन हॉल) गढ़वा के मैदान में प्रातः 09 बजकर 05 मिनट में किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के दिन कई अन्य सरकारी कार्यालयों में/स्थानों पर भी झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम किया जाएगा। समाहरणालय गढ़वा में प्रातः 10:35, अनुमंडल कार्यालय गढ़वा में प्रातः 11:00, जिला परिषद, डाकबंगला में 11:15, नगर परिषद कार्यालय गढ़वा में प्रातः 11:25, पुलिस लाइन गढ़वा में प्रातः 11:40 बजे का समय निर्धारित है। इसके अलावे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को संध्या 05 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर उपायुक्त ने अतिथियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैफिक एवं नो एंट्री को लेकर निदेश दिया कि प्रातः 06 बजे से अपराह्न 12 बजे तक भारी वाहनों का मुख्य सड़क से आवागमन बंद रहेगा, जिससे प्रभात फेरी समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में समस्या उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने निर्धारित समय पर सभी कार्यक्रमों के आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल एवं शहर की साफ-सफाई को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा को आवश्यक निर्देश दिए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अतिरिक्त स्थानीय गायक एवं गायिकाओं को भी आमंत्रित करने को कहा गया। कार्यक्रम के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को दिया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र समेत संपूर्ण कार्यक्रम का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को दिए गए कार्यों को सक्रिय होकर करने एवं निर्धारित समय पर सभी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हेतु आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए रविश राज सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉo अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आर.डी. बड़ाईक, समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी क़ैसर रज़ा समेत जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, पुलिस पदाधिकारीगण, सीआरपीएफ के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थें।