Rishabh Pant Recovery : भारतीय क्रिकेट की विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तबियत में काफी सुधार हुआ है। वे अब बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद सीढ़ियों पर चढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद उनके चाहने वाले फैंस ने कई रिएक्शन दिए।
ऋषभ की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि 25 साल के पंत पिछले साल अपने घर रुड़की जाते समय कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऋषभ की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कार दुर्घटना को लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद ऋषभ पंत की रिकवरी में भी तेजी देखने को मिल रही है। पंत अभी बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यहां पर वह अपनी फिटनेस को लेकर लगातार अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच पंत ने अब एक वीडियो शेयर किया इसमें वह बिना किसी सहारे के सीढ़िया चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बिना किसी सहारे के चढ़े सीढ़ियां
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम में जो एक वीडियो क्लिप शेयर किया है उसमें उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर 2 अलग-अलग समय को दिखाया है। क्लिप में एक जगह वह सीढ़ियां चढ़ते समय दर्द में देखे जा रहे हैं। जबकि एक जगह पर वह बिना किसी सहारे के आसानी से सीढ़ियां चढ़ने में कामयाब हो गए।
ऋषभ की गर्लफ्रेंड ने किया ये रिएक्ट
अपने इस वीडियो क्लिप में ऋषभ पंत ने कैप्शन में लिखा कि कोई खराब नहीं है यार ऋषभ, कभी-कभी आसान चीजें भी कठिन हो जाती हैं। पंत के इस वीडियो के आने के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी हार्ट इमोजी बनाते हुए इस वीडियो पर कमेंट किया। पंत की कब तक मैदान पर वापसी देखने को मिलेगी इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। लेकिन सभी फैंस और बीसीसीआई यह उम्मीद लगा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह खेलते हुए दिख सकते हैं।