पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के हाथीमारा गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, महेशपुर मुख्य सड़क पर हाथीमारा गांव के पास बालू से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बामनपोखर गांव निवासी 16 वर्षीय सिफाइल बेसरा और पाकुड़िया प्रखंड के पालडीह गांव निवासी 25 वर्षीय दिनु सोरेन की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाते ही महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोग सुरक्षा मानकों को और अधिक सख्ती से पालन करने की मांग कर रहे हैं।