आज दिनांक- 09/01/2025 को सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न थानो से पकडे गये वाहन चालकों के बिच जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं यातायात नियम अपनाने, सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन कर जीवन को सुरक्षित रखने आदि की बात जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान सडक सुरक्षा टीम ने आम नागरिकों से अपील किया कि हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलायें। इसके अलावा चारपहिया वाहन चालन समय सीट बेल्ट, ड्रिंक ड्राइव, ओवरस्पीड हिट एंड रन गुड समेरिटन आदी के बारे मे जानकारी दी गई।