रोहतास : जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी टोला गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक का नाम परी कुमारी (19 वर्ष) है। जो सुमित गिरी पिता बसंत गिरी की पत्नी बताई जाती है। सूचना पाकर अवसर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
मृतक की सास व ससुर ने पुलिस को बताया कि वे लोग ताजिया जुलूस देखने के लिए घर से बाहर गये हुए थे और विवाहिता घर में अकेली थी। जब वे वापस घर लौटे तो विवाहिता का शव छप्पर की कंडी के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला। ससुराल वालों ने कथित रूप से आरोप लगाया कि विवाहिता का किसी अन्य लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं पुलिस अभी इस मामले को संदिग्ध मान रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति चेन्नई में काम करता है और अभी एक महीने पहले ही चेन्नई गया है। वहीं दोनों की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में हुई थी। इधर थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि मायके वालों से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की गर्दन पर फंदे के निशान पाए गये थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।