संस्कृति कला महोत्सव में बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन
संस्कृति से जुड़ाव ही समाज की असली पहचान है: नौशाद आलम
मेदिनीनगर : स्थानीय सत्कार भवन में आर्ट एजुकेशनल एंड स्किल्ड सोसाइटी की ओर से आयोजित संस्कृति कला महोत्सव के समापन समारोह में बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक नौशाद आलम ने कहा कि “संस्कृति समाज की आत्मा है। जब बच्चे मंच पर आत्मविश्वास से प्रदर्शन करते हैं, तो यह दर्शाता है कि हमारा भविष्य सशक्त और संवेदनशील हाथों में है।”
इस कार्यक्रम में पूर्व मेयर अरुणा शंकर और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। अरुणा शंकर ने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना आज की आवश्यकता है। वहीं, समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि कला, संस्कृति और सामाजिक मूल्य एक साथ मिलकर एक संतुलित समाज की नींव रखते हैं। इस मंच ने बाल प्रतिभाओं को उभरने का अवसर दिया है।
समारोह में बच्चों ने गायन, नृत्य और नाट्य की विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति दी। मंच संचालन और आयोजन में खुशबू गुप्ता, अलीशा तिवारी* सहित आयोजक मंडल की सक्रिय भूमिका रही।
संस्था के समन्वयक विजय कुमार ने सभी अतिथियों व सहभागियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की घोषणा की। मौके पर खुशबू अलीशा तिवारी समेत कई लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।