सरिया (गिरिडीह) : सरिया थाना में कांड संख्या 183/22 के तहत डुप्लीकेट करेंसी चलाने के प्राथमिकी अभियुक्त भातु महतो उम्र लगभग 55 वर्ष को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त को धनवार प्रखण्ड के परसन ओपी क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
इस बाबत थाना प्रभारी संतोष मौर्य ने बताया कि सरिया थानाक्षेत्र के राजदाह धाम से दुकानदारों तथा समिति से बीते वर्ष के नवम्बर महीने में शिकायत मिली थी कि कुछ लोग जाली नोट चला रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को सही पाया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई थी।









