Desk. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने बृजभूषण सिंह को लेकर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि बृज भूषण को भी हटाएंगे और उनका समर्थन करने वालो को 2024 में हटाएंगे। मलिक ने कहा कि आज यहां से जाकर राजस्थान में जाऊंगा ताकि उनको वहां हराया जाए। उन्होंने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही।
मलिक ने आगे कहा कि पहलवानों से मेरा मेरा निवेदन है कि वो राजस्थान भी आएं। पहलवानों के साथ हम मिलकर खड़े हैं। उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा, गांव-गांव में इनकी (बीजेपी) दुर्गति करेंगे और बेटियों का बदला चुनाव में लिया जाएगा। पहलवानों को समर्थन देते रहे तो सरकार माफी मांग कर इनकी मांगे मानेगी।
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि 28 मई को जो हमारी बेटियों के साथ हुआ उसको देखकर मन बहुत खराब हुआ है।