- सदर एसडीओ अधिकारियों की टीम लेकर पहुंचे पीवीटीजी गांव भदुआ
- उपायुक्त के निर्देश पर गांव के आदिम जनजाति परिवारों के बीच चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
गढ़वा। उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार दोपहर में अन्नराज डैम की परिधि में अवस्थित आदिम जनजाति गांव भदुआ का औचक दौरा किया। संजय कुमार अपने साथ विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े प्रखंड और पंचायत स्तरीय सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर यहां पहुंचे हुए थे।
कल्याणकारी योजनाओं का धरातलीय फीडबैक लिया
एसडीओ ने यहां पहुंचकर आदिम जनजाति परिवारों के महिला-पुरुष एवं बुजुर्ग सदस्यों के साथ संवाद किया। उनसे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में भी फीडबैक लिया। उन्होंने पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के बारे में ग्रामीणों से विस्तार से जानकारी ली। अनुमंडल पदाधिकारी को अपने बीच पाकर गांव के लोगों को बहुत अच्छा लगा। जब उन्हें बताया गया कि उन्हें उपायुक्त महोदय ने उनके हाल-चाल लेने के लिए भेजा है तो सभी को और भी अधिक खुशी हुई। स्थानीय लोगों में शिव प्रसाद कोरवा, मुनेश्वर कोरवा, रामजी परहिया, चतुर नाथ कोरवा, मक्खन कोरवा आदि ने एसडीओ से कहा कि वे जिला प्रशासन को इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि अन्नराज डैम में मछली पालन हेतु किए गए प्रशासनिक प्रयासों के चलते उनका गांव प्राथमिकता से लाभान्वित हो रहा है।
एसडीओ के पूछने पर आशा देवी कोरवा, सुमित्रा परहिया, रानी देवी कोरवा, सरिता परहिया आदि ने बताया कि उनके गांव दूरस्थ होने के बावजूद जरूरत पड़ने पर ममता वाहन यहां पहुंच जाती है, इसलिए उनके गांव में संस्थागत प्रसव को ही अपनाया जा रहा है।
पेड़ों के नीचे चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
शत-प्रतिशत आदिम जनजाति समुदाय वाले 50 परिवारों के इस गांव की आबादी 254 है। पूरे गांव से संबंधित जन समस्याओं व मांगों को समझने के लिए एसडीओ ने गांव के ही एक पहाड़ीनुमा स्थल पर पेड़ों के नीचे चट्टानों पर बैठकर एक चौपाल लगाया और बारी-बारी से लोगों से संवाद की।
लोगों ने बताया कि उनके पूर्व के घर-मकान डूब क्षेत्र में आ जाने के कारण वे कुछ वर्ष पूर्व ही इस नए स्थल पर आए हैं। पूरी तरह से वन विभाग के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में पक्के घर बनाना उनके लिए कानूनी रूप से मुश्किल है। इसके लिए उन्होंने वन पट्टा संबंधी मांग रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय भवन, मोबाइल टावर, घुमकुड़िया आदि के संबंध में भी मांगे रखीं गईं। अनुमंडल पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद गढ़वा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को वन विभाग के नियमों के अधीन रहते हुए उपरोक्त मांगों पर यथाशीघ्र पहल करने का निर्देश दिया।
स्थानीय महिला मानमती परहिया तथा रानी कोरवा ने पीडीएस वितरण संबंधी कुछ व्यावहारिक दिक्कतों के बारे में जानकारी दी, इस पर एसडीओ ने मौके पर मौजूद राशन डीलर नंदू राम को इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने की चेतावनी दी। हालांकि डीलर ने बताया कि निर्धारित राशन ग्रामीणों के दरवाजे पर डाकिया योजना के तहत भेजवाया जाता है। पहुंचपथ तथा चबूतरा निर्माण को लेकर भी ग्रामीणों ने मांग रखी।
अनुमंडल पदाधिकारी के साथ इस भ्रमण में सदर बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत सिंह, फेलो ऋषिकेश, बीपीआरओ सुरेश चौधरी, राजस्व कर्मचारी गोविंद आर्या, सहायक अभियंता देवनाथ सिंह, कनीय अभियंता अरुण देव सिंह, मुखिया कौशल्या देवी, वीएलडब्लू भागीरथी रवि, कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार पाठक, रोजगार सेवक विनेश कुमार सिंह, मेनका देवी, स्वयंसेवक चंद्रदेव लकड़ा, सेविका सरिता देवी, सहिया प्रतिमा देवी, वार्ड सदस्य बसंती देवी, पीडीएस डीलर नंदूराम, जेएसएलपीएस के विकास उरांव, राम लगन राम, यशोदा देवी आदि के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।