सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के सीनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव के बाद खूंटी लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सीनी स्टेशन में ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का सीनी रेलवे स्टेशन में आज से ठहराव होगा।
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर यात्रियों की सोमवार से पूरी हो गयी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सीनी स्टेशन में ट्रेन ठहराव की मांग रखी थी, जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी। सीनी स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज 2 मिनट का होगा। ट्रेन के ठहराव होते ही लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।