सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंटोपोसी के पास झापरागोड़ा गांव से एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। बरामद किए गए शव के पीठ पर गोली के निशान है। आशंका जताई जा रही है कि गोली मारकर व्यक्ति की हत्या कर शव को लाकर यहां फेंका गया है।
घटना की जानकारी सुबह स्थानीय लोगों को हुई, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भीड़ उमड़ने के बाद मामले की जानकारी सरायकेला पुलिस को हुई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल मृत व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।










